टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने नेपोटिज्म को लेकर रखी अपनी यह राय

सुशांत सिहं राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के नेपोटिज्म व गुटबाजी (Nepotism and groupism in bollywood) को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

इस मामले के इतना बड़ा बनने के बाद कई सेलेब्स सामने निकलकर भी आए व उन्होंने अपना दर्द बयां किया. अभय देओल, रणवीर शौरी, मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) व कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसे बड़े सितारे नेपोटिज्म व स्टारकिड्स को लेकर बहुत ज्यादा कुछ बोल चुके हैं. करण जौहर (Karan Johar) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक सभी लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
अब इसी मामले पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी सामने आई हैं. उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय रखी (Hina Khan on nepotism) व इसे गहराई से समझाया कि स्टारकिड व एक आउटसाइडर में क्या फर्क होने कि सम्भावना (Hina Khan on difference between starkid and outsider) है.
हिना खान ने इंडिया टुडे से वार्ता में भाई-भतीजावाद को लेकर कई सारी बातें कही. उन्होंने बोला कि मेरे पास अच्छी परफॉर्मेंस देने के अतिरिक्त कोई दूसरा ऑप्शन नहीं (Hina says I don't have second option) है. स्टार किड्स व इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के लिए कई मौके होते हैं. किसी स्टार किड को फिल्म फ्लॉप से फर्क नहीं पड़ता (Starkids don't afftected by flop) लेकिन मेरे साथ ऐसा हो तो कार्य मिलना कठिन हो जाएगा. दूसरा मौका फिर नहीं मिल पाएगा. यही फर्क है कि स्टार किड्स की फिल्में ना भी चले तो उन्हें आगे भी मौके देने वाले बहुत हैं लेकिन मुझे अपने कार्य से बार-बार साबित करना होगा.
हिना ने आगे बोला कि किसी बड़े डायरेक्टर के सामने नोटिस में आने के लिए मुझे अच्छी परफॉर्मेंस देनी (Hina Khan on good performance) होगी. मैंने अभी तक टीवी, वेबसीरीज व फिल्मों में कार्य किया है जहां मैं अपना बेस्ट देने की प्रयास कर रही हूं. हमें लगता है कि जब हम अच्छा कार्य करेंगे तो कोई इसे नोटिस करेगा.
बता दें कि कुछ दिनों से हिना खान के नागिन 5 में एंट्री (Hina Khan in Naagin 5) को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि हिना वाकई उसका भाग बनने वाली हैं या नहीं.

अन्य समाचार