मुंगेर में आठ नए मरीज मिले, पांच ने दी कोरोना को मात

मुंगेर । योगनगरी मुंगेर में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। मुंगेर के लोगों और कोरोना में शह मात का खेल जारी है। रविवार को मुंगेर में कोरोना के आठ नए मरीज मिले। जबकि, पांच मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। पांच मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 340 तक पहुंच गई। जबकि, मुंगेर में अब तक 288 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के लिए जिला प्रशासन ने अब टेस्टिग में भी तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है। रविवार को 29 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। डीएम राजेश मीणा ने कहा कि जिला में अब तक 6820 लोगों का सैंपल जांच कराया गया है। जिसमें 4953 पुरुष और 1867 महिला शामिल है। डीएम ने कहा कि नए मरीज मिल रहे हैं। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बहुत बेहतर है। ------------------------------

बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी यह भी पढ़ें
कलाली मोड़ में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) : मुख्य बाजार कलाली मोड़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। असरगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति दिल्ली से अपने घर आया था। वह होम क्वारंटाइन में रह रहा था। उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित व्यक्ति को जिला मुख्यालय स्थिति आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरी ओर असरगंज के बेंराय गांव में तीन मरीज मिलने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लोगों शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बीडीओ ने पंचायत के मुखिया दिनेश ठाकुर , वार्ड सदस्य संजय दास एवं उषा देवी को कंटेनमेंट जोन के नियम शर्तों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। माइकिग करा कर ग्रामीणों को कंटेनमेंट जोन को लेकर निर्धारित नियम का पलन करने की अपील की गई है। -------------------- संग्रामपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 36 तक संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर) : रविवार को प्रखंड क्षेत्र के झिकुली पंचायत अंतर्गत चंदनिया गांव में दो सहोदर भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक व्यक्ति की उम्र 45 और दूसरे की उम्र 50 वर्ष है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 36 हो गई। प्रवासी मजदूर के संपर्क में आने वाले के संपर्क सूची के आधार पर 25 जून को दोनों का सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए भेजा गया था। जांच के आधार पर इन दोनों ही व्यक्ति जो आपस में सहोदर भाई हैं कि रिपोर्ट रविवार कोरोना पॉजिटिव पाई गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए दोनों ही व्यक्तियों को आइसोलेशन केंद्र मुंगेर भेज दिया गया है। दोनों के अपने घर में रहने के कारण इन दोनों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार