कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद स्वजनों ने कर दिया दाह संस्कार, चेन बनने की आशंका

बिहारशरीफ : जिला में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बिहारशरीफ शहर के भैंसासुर की रहने वाली 55 वर्षीय एक महिला की कोरोना से दो दिन पहले मौत हो गई। हालांकि महिला की पहले से भी तबियत खराब चल रहा था जिसके कारण निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा था। बाद में कोरोना संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए स्वजनों ने उसकी सैम्पल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विम्स में भेजा था। सैम्पल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दे घर भेज दिया था। दो दिन बात उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने बिना स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए ही उसका दाह-संस्कार कर दिया। इधर शनिवार की शाम महिला का जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया। इसके बाद स्वजनों व मोहल्ले वालों में भी हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि स्वजनों को महिला की मौत की जानकारी देनी चाहिए थी लेकिन नहीं दी गई। महिला की कोरोना से मौत के बाद स्वजन व मोहल्ले वालों में दहशत व्याप्त है। इस महिला से चेन बनने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग महिला के संपर्क में आए तमाम लोगों को चिन्हित कर उसका सैम्पल लेने की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि इस महिला के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।

53 लाख की लागत से बनने वाली सड़क मार्ग का मंत्री ने किया शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार