बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी

जागरण संवाददाता, मुंगेर: जेटी फाउंडेशन और गंगाजली के तत्वावधान में मि•रापुर बरदह स्तिथ जेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष मु. तारिक अनवर के आवास पर पेड़ और बच्चे कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर जेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष मु. तारिक अनवर ने कहा के पर्यावरण में बढते प्रदूषण की वजह से पौधारोपण की आवश्यकता इन दिनों पहले से अधिक हो गई है।
इस अवसर पर ़खालिद सैफुल्लाह ने कहा कि गलोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण बहुत दूषित हो रहा है। जिसके कारण लोगों को पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। समाज सेवी ़फर्रह शकेब ने कहा के छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व और उनके पर्यावरण विज्ञान वर्ग में पर्यावरण को साफ रखने के बारे में संक्षिप्त ज्ञान दिया जाता है। जिससे केवल वे अपनी परीक्षा के लिए सबक सीखते हैं। इसके बारे में बाद में भूल जाते हैं। यह ऐसे नहीं होना चाहिए। बढ़ते पेड़ों और पौधों के महत्व के बारे में उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार