गांव में बाघ घुस न जाए, पहरा दे रहे ग्रामीण

मधुबनी। मधुबनी प्रखंड के सिसही पंचायत के नाराहवा दियारा में बाघ के आने से पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है लोग बाघ के भय से रतजगा कर रहे हैं ।ग्रामीणों की मानें तो दो दिनों के अंदर बाघ के द्वारा नीलगाय एवं दो कुत्तों को मार गिराया गया है । नरहवा निवासी रामनाथ यादव मुनेश्वर यादव शिवनाथ यादव चिउरही निवासी सुरेंद्र यादव रामानंद चौधरी आदि लोगों ने बताया कि नाराहवा दियारा में बाघ ने लगभग 20 दिनों से डेरा जमाए हुए हैं । जिसको देखकर लोगों को दियारे में खेती बारी करने के लिए आने जाने पर पूरी तरह से रोक लग गई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां आज खेती का समय का समय है। लोगों को दियारे में जाने आने का काम लगा रहता है । वहीं महिलाएं और बच्चों में पूरी तरह से भय व्याप्त है। ग्रामीणों की मानें तो दियारे में बाघ के आने से खेती पूरी तरह से चौपट हो गया है। हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को कई बार दी गई है। लेकिन वन विभाग के कर्मियों के द्वारा अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है ।ग्रामीणों ने बताया कि चारों तरफ जंगल होने के चलते बाघ जंगल में डेरा जमाए हुए हैं और जब शाम होता है तो वह अगल बगल के गांव के आसपास घूमने वाले कुत्तों को भी मार देता है ।कई दिनों से वो लोग रतजगा कर रहे हैं । रात में बाघ कहीं गांव में ना घुसे इसकी पहरा में लोग लगे हुए हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार