सिविल सर्जन ने कर्मियों के साथ की बैठक

- आपसी तालमेल के साथ मरीजों की सेवा का पढ़ाया पाठ

संवाद सहयोगी, किशनगंज: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन और फार्मासिस्ट अनील कुमार सिंह के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को लेकर सदर अस्पताल के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। रविवार को सिविल सर्जन डा. श्री नंदन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मी उपस्थित थे।
इस दौरान उपस्थित कर्मियों ने बेबाकी से अपनी बातों को रखा और समस्याओं से सिविल सर्जन को अवगत कराया। जबकि आरोपपत्र पर चर्चा के दौरान कर्मियों ने इस तरह के किसी भी प्रकार के आरोप से इंकार किया। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा निहित स्वार्थ के लिए अस्पताल की छवि को खराब करने की साजिश रची जा रही है। आपसी सहयोग से जल्द इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों से आपसी गलतफहमी को दूर कर अपने कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही। ताकि खुशनुमा माहौल में मरीजों की सेवा की जा सके।
दुकान में बैठी बच्ची से मोबाइल की छिनतई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार