'साथ निभाना साथिया' स्टार करण खंडेलवाल कर रहे हैं आर्थिक तंगी का सामना, काम न मिलने पर घर वापस लौटने के लिए हुए मजबूर

कोरोना वायरस ने टीवी जगत की नींव को हिलाकर रख दिया है। तीन महीने तक टीवी शोज की शूटिंग बंद होने की वजह से इंडस्ट्री के कई सितारे आर्थिक तंगी की चपेट में आ चुके हैं। 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) जैसे टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर करण खंडेलवाल (Karan Khandelwal) भी इन दिनों पैसे की कमी और काम न मिलने की वजह से काफी परेशान हैं। यही वजह है जो करण खंडेलवाल ने मुंबई का साथ छोड़ दिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि, 'आथिक तंगी के चलते करण खंडेलवाल अपने घर केरल लौट गए हैं। मुंबई में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस बारे में बात करते हुए करण खंडेलवाल ने बताया कि, मुंबई में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मेरे घर के आसपास भी कई केस सामने आ चुके हैं।'
आगे करण खंडेलवाल ने कहा कि, 'आइसोलेशन की वजह से मैं अपने खाने और बाकी जरुरत के सामान का इंतजाम नहीं कर पा रहा था। वहीं मुंबई का खर्चा उठाना भी मेरे लिए काफी मुश्किल होता जा रहा था। मैं कई साल से मुंबई में काम कर रहा हूं। इस तरह की नौबत कभी नहीं आई कि मुझे खाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़े। यही वजह है जो मैंने अपने घर केरल वापस जाने का मन बना लिया। केरल जाने के लिए मैंने अपनी कार से लगभग 1,400 किलोमीटर का रास्ता पार किया है।'
करण खंडेलवाल ने खुलासा किया कि, 'कोरोना वायरस लॉकडाउन में मेरे परिवार ने काफी दिनों तक मेरी आर्थिक मदद की है। लॉकडाउन से पहले मैंने एक वेब सीरीज में काम किया था। मुझे उसकी पेमेंट भी मिल गई थी लेकिन इसके अलावा मेरे और भी कई प्रोजेक्ट अटके हुए हैं जिनकी फीस मुझे नहीं मिली है। नए शो में जाने पर भी मुझे कुछ समय तक सैलेरी नहीं दी जाएगी। इन सब वजहों ने मुझे केरल वापस आने को मजबूर कर दिया।'
गौरतलब है कि करण खंडेलवाल से पहले टीवी अभिनेता और एंकर शार्दुल पंडित ने भी आर्थिक तंगी की वजह से मुंबई को छोड़ दिया था। शार्दुल पंडित बीते कुछ समय से डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं।

अन्य समाचार