पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, किशनगंज : तेज बारिश के कारण स्थानीय डुमरियाभट्टा में एक बिजली का पोल भरभरा कर जमीन पर जा गिरा। रविवार शाम को घटित घटना के बाद भी बिजली का प्रवाह निरंतर जारी था। आसपास के इलाके में पानी भरे रहने के कारण दुर्घटना की आशंका प्रबल हो गई। ऐन वक्त पर राह होकर गुजर रहे डुमरियाभट्टा निवासी अरूण कुमार की नजर पोल पर पड़ी। उन्होंने फौरन बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। विभाग ने इलाके की बिजली काटकर अनहोनी को टाल दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई दिनों से जारी बरसात के कारण बिजली पोल काफी झुक गया था। जिसकी जानकारी दिये जाने के बाद भी विभाग ने इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाई। नतीजतन रविवार शाम बारिश के दौरान पोल धाराशायी होकर जमीन पर जा गिरा। हालांकि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण इलाके के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

दुकान में बैठी बच्ची से मोबाइल की छिनतई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार