प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने पीएम से फंड उपलब्ध कराने की लगाई गुहार

मुंगेर । प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के मुंगेर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, सचिव प्रणव कुमार शिट्टू, सदस्य संजय कुमार यादव आदि ने प्रधानमंत्री से प्राइवेट स्कूलों को भी सरकारी स्कूलों में प्रति बच्चों पर मासिक खर्च के अनुपात में निजी विद्यालय के अकाउंट में चार महीने का फंड ट्रांसफर करने का प्रावधान बनाने एवं अविलंब पैसा ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि मार्च माह से फीस नहीं आने के कारण सभी प्राइवेट स्कूल और उनसे जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन नहीं मिलने से वे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। लॉकडाउन से बीते चार-पांच महीने से विद्यालय में फीस नहीं आई है। जिसके कारण शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को वेतन देना असंभव हो गया है। अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि वेतन के अतिरिक्त विद्यालय के अन्य आवश्यक मासिक खर्चे भी हैं, जैसे बिल्डिग का किराया, बैंक ऋण का किश्त, मेंटेनेंस, गाड़ियों का किस्त और मेंटेनेंस, बिजली बिल, टैक्स आदि की कोई छूट नहीं दी गई है। इन परिस्थितियों में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षक एवं कर्मचारी मानसिक तनाव में हैं और सरकार से सहायता नहीं मिलने पर कोई जानलेवा कदम भी उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की आर्थिक स्थिति देखते हुए हम उनसे फीस की मांग नहीं कर रहे हैं। हमारे शिक्षक इस स्थिति में भी कड़ी मेहनत कर ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं, जबकि इस एवज में उन्हें उनका वेतन भी नहीं मिल रहा है। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने भी देश के प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की व्यवस्था एवं कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों की स्थिति के बारे में अवगत कराया है।

मुंगेर में आठ नए मरीज मिले, पांच ने दी कोरोना को मात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार