कुलपति एवं कुलसचिव को हटाने की मांग

अररिया। बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ सचिव एवं आंदोलनरत कर्मचारी के निधन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय कुलपति एवं कुलसचिव जिम्मेदार हैं। नीरज ने कहा कि मृत कर्मचारी राम सोहित मंडल फारबिसगंज कॉलेज के कर्मी थे एवं कर्मचारी संघ के सचिव पद पर भी कार्यरत थे वेतन भुगतान समेत मांगों को लेकर फारबिसगंज कॉलेज के 49 कर्मियों के साथ 15 जून से विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे थे आंदोलन के दौरान कुलपति के आदेश पर कुलसचिव द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराने के कारण वे काफी तनाव में थे रविवार को अररिया स्थित आवास पर हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई इस मामले में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा की अविलंब पूर्णिया विश्वविद्यालय कुलपति एवं कुलसचिव को हटाया जाए अन्यथा बजरंग दल द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा निराला ने कहा की वे आंदोलन के प्रथम चरण में राज्यपाल सह कुलाधिपति को शीघ्र मांगपत्र सौंपकर विश्वविद्यालय हित में कुलपति को हटाने के साथ उन पर तत्काल मुकदमा चलाये जाने का मांग करेगी।

कोरोना संक्रमित के शवों को भी करना होगा सुरक्षित निस्तारण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार