किसानों को बारिश का मिला साथ, धान की रोपनी में आई तेजी

गोपालगंज। पिछले कुछ दिनों से बीच-बीच में हो रही बारिश ने अब रफ्तार पकड़ लिया है। रविवार की रात शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही। सोमवार की सुबह मूलाधार बारिश हुई। किसानों को बारिश का साथ मिलने से धान की रोपनी में तेजी आ गई है। जिले में 67 हजार हेक्टेयर खेत में धान की रोपनी का लक्ष्य कृषि विभाग ने निर्धारित किया है। अब तक पचास प्रतिशत तक धान की रोपनी हो गई है। अगर दो तीन दिन और मौसम का साथ किसानों को मिला तो धान की रोपनी लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। किसानों ने बताया कि धान के बिचड़े तैयार हो गए थे। नहरों में पानी नहीं आने से धान की रोपनी में तेजी नहीं आ पा रही थी। ऐसे में रविवार की रात से हो रही लगातार बारिश किसानों के लिए बहुत ही मददगार साबित हुई है। सोमवार की सुबह से ही किसान ट्रैक्टर और हल बैल के साथ खेतों में लेवा लगाने के लिए निकल पड़े। लेवा लगाने के बाद किसानों ने खेतों में रोपनी शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि मानसून की बरसात गन्ने की फसल के लिए भी बेहद फायदेमंद है। किसानों ने बारिश से सिचित गन्ने की फसलों में नाईट्रोजन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है। किसानों का कहना था कि खेती के इस सीजन में समय-समय पर हो रही बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

भुगतान लंबित होने से नाराज शिक्षकों ने दिया धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार