राघोपुर में नाव पर चढ़ाने के दौरान गंगा नदी में गिरा ट्रैक्टर

राघोपुर : राघोपुर के जेटली घाट पर नाव पर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली समेत नदी में जा गिरा। हालांकि इस दौरान ड्राइवर, नाविक समेत कई लोग बाल-बाल बच गए। घटना सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे जेठुली घाट की है। राघोपुर से ट्रैक्टर पटना ले जाने के लिए दो नावों को जोड़कर चढ़ाया जा रहा था कि इसी दौरान नाव का पटरा फिसल गया और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पानी में जा गिरा।मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि इस दौरान नाव पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। लोगों ने बताया कि अगर ट्रैक्टर नाव पर चढ़ाने के बाद पानी में गिरता तो कई लोगों की जान जा सकती थी।

लूट के दौरान फायरिग में मारे गए मजदूर के स्वजनों से मिलीं विधायक यह भी पढ़ें
ज्ञात हो कि राघोपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर मानक को ताक पर रखकर ओवरलोडिग की जा रही है। एक नाव पर एक बार में चार बड़ी गाड़ियों को चढ़ाकर नदी पार कराया जा रहा है, जिसके कारण खतरा बनाउ रहता है। जेठुली, रुस्तमपुर, जमीन्दारी, खालसा आदि घाटों पर धड़ल्ले से ओवरलोडिग जारी है। हालांकि सुरक्षा को लेकर सभी घाटों पर चौकीदार की तैनाती की गई है। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकीदार के सामने नाविक धड़ल्ले से ओवरलोडिग करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं जाता।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार