नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक डूबे

मोतिहारी । थाना क्षेत्र के पकडीदयाल पताही कछुआ मोतिया नदी में खेतों में धान की रोपनी करने के बाद स्नान करने गए दो युवक डूब गए। सूचना के बाद परसौनी गांव में स्वजनों में चीख -पुकार मचा हैं। वही पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय की सूचना पर पकड़ीदयाल और पताही पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से शव की खोजबीन में लोग जुटे हैं। ग्रामीणों ने निजी नाविक और गोताखोर का सहारा ले कर खोजबीन कर रहे हैं। कछुआ मोतिया नदी बरसात के दिनों में अत्याधिक पानी भर जाने के कारण काफी गहरी हो जाती हैं। वही नदी की धारा की तेज होने से शव को कहीं दूर ले जाने की संभावना को देखते हुए लोग जगह-जगह पर लगातार खोजबीन जारी कर दी हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसौनी गांव निवासी, रामजी साह के पुत्र 18 वर्षीय विनय कुमार और लक्ष्मण महतो के पुत्र 15 वर्षीय राजकुमार खेत में धान की रोपनी करने के बाद दोनों एक साथ नदी में स्नान करने के लिए पहले पैर धोने लगे और गहरे पानी में नदी की तेज धारा में बह गए।

कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली, किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार