मुआवजे को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : करंट से युवक की मौत के बाद सोमवार को ग्रामीणों व स्वजनों ने कादिरगंज ओपी क्षेत्र के रोह मोड़ पर पथ को जाम कर दिया। लोग मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि मुआवजा के बाबत रोह बीडीओ से संपर्क किया गया था। लेकिन वे टाल-मटोल करने लगे। लिहाजा बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा। लोगों का यह भी कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से घटना हुई है। तार काफी नीचे झूल रहा था। सूचना के बाद तार को दुरुस्त नहीं कराया गया। जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र, रोह बीडीओ रामपुकार यादव, कादिरगंज ओपी प्रभारी देवेंद्र सिंह वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। रोह बीडीओ ने मृतक के स्वजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। गौरतलब है कि रविवार को कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पचंबा गांव के उदय मिस्त्री की करंट से मौत हुई थी। वह राजगीर से वापस आया था। बस की छत से नीचे उतरने के दौरान झूलते हुए विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

बीएलए से सहायक बूथों का सत्यापन कराएं पार्टियां : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार