जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, दस बिदुओं पर नदी बनी आक्रमक

-नेपाल प्रभाग के नेपाली बांध के स्पर संख्या 34 के डाउन स्ट्रीम के सेंक भाग में नदी का बना भीषण दबाब -नेपाल प्रभाग के दवाब वाले बिन्दु पर 15 मीटर लंबाई में नदी का अनवरत जारी है कटाव व क्षरण -मुख्य अभियंता समेत दोनों प्रभाग के तीनों अध्यक्ष ट्रिपल एफ इन आक्रामक स्थल पर लगातार कर रहे हैं कैंप --------------------------------------- संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): कोसी नदी के जलश्राव में जारी व्यापक उतार-चढ़ाव से कोसी के नेपाल प्रभाग के एक बिदु और भारतीय प्रभाग के पश्चिमी तटबंध के 9 बिदुओं पर नदी अपनी आक्रामकता दिखानी शुरू कर दी। जिस कारण सभी वरीय अभियंता स्थल पर निगरानी करते हुए कैंप किए हुए हैं। कोसी बराज के 21 फाटकों के माध्यम से जलश्राव को डाउन स्ट्रीम में भेजा जा रहा है। कोसी नदी का जलश्राव सोमवार की सुबह 8 बजे बराहक्षेत्र में 1,07,000 क्यूसेक गिरते क्रम में तथा बराज पर 1,58,760 क्यूसेक घटते क्रम में रिकॉर्ड किया गया। वहीं 10 बजे बराहक्षेत्र में 1,05,500 क्यूसेक घटते क्रम में एवं कोसी बराज पर 1,52,325 क्यूसेक घटते क्रम में रिकार्ड हुआ। नदी के जलश्राव में जारी उतार-चढ़ाव से कोसी नदी अपना आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए अभियंताओं को चौकस रहने की चेतावनी देते हुए नदी नेपाल प्रभाग के नेपाली बांध के स्पर संख्या 34 के डाउन स्ट्रीम के सेंक भाग में भीषण दबाव बनाये हुए है। जिस कारण 15 मीटर लंबाई में कटाव व क्षरण अनवरत जारी है। इसी तरह भारतीय प्रभाग के पश्चिमी कोसी तटबंध के भारदह से नीचे 26.60 किमी, सिकरहट्टा-मझारी लो बांध के 8.00 किमी और स्पर एस-2 एवं 15.60 से 16.00 किमी तक नदी आक्रामक है। इसी बांध के निर्मली-माधोपुर सड़क में 17.00 किमी बसखेड़ा ग्राम, घोघरडीहा से नीचे 0.00 किमी पर नदी के जलश्राव और बारिश से, 28.100,36.200 एवं 42.500 किमी पर आक्रामक दबाव बनाये हुए है। मुख्य अभियंता समेत दोनों प्रभाग के तीनों अध्यक्ष ट्रिपल एफ इन आक्रामक स्थलों पर कैंप करते हुए स्थिति को सुरक्षित करने में जुटे हैं। दिन के 12 बजे नदी का जलश्राव बराहक्षेत्र में 1,02,500 क्यूसेक घटते क्रम में एवं कोसी बराज पर 1,52,325 क्यूसेक स्थिर रिकार्ड किया गया। जिसे कोसी बराज के 21 गेटों का संचालन कर जलश्राव को डाऊन स्ट्रीम में पास आउट कराया जा रहा है।

दहेज प्रताड़ना को ले विवाहिता को जिदा जलाने का प्रयास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार