बीएलए से सहायक बूथों का सत्यापन कराएं पार्टियां : डीएम

नवादा : जिला प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को डीएम यशपाल मीणा ने समाहरणालय सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर चर्चा की गई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक मतदान केंद्र के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि किसी बूथ पर एक हजार से अधिक वोटर की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1665 मूल मतदान केंद्र हैं। एक हजार वोटरों की संख्या के मानक के आधार पर 874 सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस प्रकार मूल मतदान केंद्र और प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र मिलाकर कुल संख्या 2539 है। बताया गया कि प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्रों का सत्यापन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा किया गया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मंगलवार तक अपने स्तर से बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से सहायक मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करा लें। साथ ही सहायक मतदान केन्द्र से संबंधित सुझाव से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2020 से डायट भवन में एफएलसी का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसमें सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। बैठक में एडीएम ओम प्रकाश, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बीरेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के मो. जमाल हैदर, जदयू के उपाध्यक्ष विनय यादव, बीजेपी से जीतेन्द्र, बीएसपी से सरोज कुमार चौधरी, आरजेडी से जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव, एलजेपी से जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार