दहेज प्रताड़ना को ले विवाहिता को जिदा जलाने का प्रयास

- पीड़िता की शिकायत पर जांच में जुटी महिला थाने की पुलिस

संवाद सहयोगी, किशनगंज
: दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा महिला पर किरासन तेल उड़ेल कर जिदा जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। सोमवार को पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी के विभागीय कार्य से क्षेत्र में निकल जाने के कारण पीड़िता को महिला थाना भेज दिया गया। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा, टेंगरमारी निवासी मनिका देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व मोतिहारा निवासी दीपक दास, पिता धन दास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले एक लाख रुपये, चार भरी सोना के आभूषण और एक दुधारू गाय की मांग कर मनिका को प्रताड़ित करने लगे। लेकिन मनिका पति और ससुराल वालों के जुल्म व सितम को चुपचाप सहती रही। इस दौरान दहेज की मांग पूरा नहीं होता देख ससुराल वालों ने कई बार उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। परंतु प्रत्येक बार स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामले को सुलझा लिया गया। विगत दिनों एक बार फिर से पति और ससुराल वालों ने मनिका पर मायके से दहेज मांग कर लाने का दबाव बनाया। लेकिन पीड़िता के द्वारा साफ इंकार करने पर पति और ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और किरासन तेल उड़ेल कर जिदा जलाने की चेष्टा की। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाई। घटना के बाद से मनिका ने अपने मायके में शरण ले ली।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार