प्रशासन ने चिह्नित किया बाढ़ राहत शिविर

अररिया। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में जिला पदाधिकारी के निर्देश व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार बाढ़ पूर्व तैयारी की जा रही है। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सीओ कुर्साकांटा विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पास 11 नाव पूर्व से था जिसमें वर्ष 2019 में विधायक निधि से 48 नाव की आपूर्ति की गयी।है । जिससे प्रखंड कार्यालय को कुल 59 नाव प्राप्त हुआ। इसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में परिचालन हेतु रखा गया है। बाढ़ के समय फूड पैकिग के लिये प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन, ई किसान भवन व पंचायत सरकार भवन को चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि आपादा की स्थिति में हेलीपैड के लिये सुभाष स्टेडियम कुर्साकांटा, आदर्श मध्य विद्यालय मरातीपुर कुर्साकांटा व उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय कपरफोड़ा मैदान को चिह्नित किया गया है। बाढ़ को लेकर नियंत्रण कक्ष व नियंत्रण कक्ष निर्धारित कर उनमें कर्मियों को प्रतिनियुक्त कियागया है। सर्वेक्षण दल की तैनाती के साथ साथ दो गोताखोर गृह रक्षक विजय कुमार मंडल व मो. शमीम प्रतिनियुक्त किये गए हैं। सीओ श्री सिन्हा ने बताया कि बाढ़ के दौरान व उसके उपरांत होने वाले संक्रामक बीमारी की पूर्व तैयारी को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा को सूचित कर उनसे दवाई व उपस्कर की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने की बात कही गयी है । पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित किया गया है कि बाढ़ को लेकर की गयी तैयारी की जानकारी दें। उन्होंने बताया कि वर्षा मापक यंत्र को लेकर बीडीओ कुर्साकांटा को दिशा निर्देश दिया गया है। सीओ श्री सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में अंचल के पास कुल 47 बंडल यानी 470 प्लास्टिक शीट उपलब्ध है लेकिन संभावित बाढ़2020 के मद्देनजर लगभग दो हजार प्लास्टिक शीट की जरूरत है । वहीं अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुर्साकांटा के खुटहरा से भागतीरा तटबंध , ग्राम पंचायत रहटमीना के बाबाजी का अखाड़ा से पकड़ी तक तटबंध की मरम्मत को लेकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया है।

बीडीओ ने किया बाढ़ का सर्वेक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार