जनप्रतिनिधियों में दिखने लगा डीजीपी के जनसंवाद का असर

दरभंगा। पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के जनसंवाद का असर जनप्रतिनिधियों पर दिखने लगा है। रविवार को प्रखंड कार्यालय पर डीजीपी की वीडियो कॉन्फ्रेसिग के बाद से क्षेत्र के मुखिया काफी उत्साहित हैं। समाज को अपराध और नशा मुक्त बनाने के दिशा में सभी लग गए हैं। सोमवार को प्रखंड के कई गांवों के चौक-चौराहों पर गलत काम करने वाले लोगों को मुखिया ने अंतिम चेतावनी दी। कहा - गलत काम करने वालों की अब खैर नहीं। सौ युवाओं की टोली बनाने और उसे वाट्सएप ग्रुप से जोड़ने के बाद शराब बेचने वाले अथवा चोरी-डकैती करनेवालों का बचना मुश्किल है। इधर, मुखिया विश्वनाथ पासवान, लतीफुर रहमान, परशुराम यादव, अमजद अब्बास, महबूब आलम, सुधीर कांत मिश्र, लाल पासवान, अहमद अली तमन्ना, लालबाबू यादव, अमर किशोर पांडेय आदि ने सिमरी थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव और सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार के सहयोग से युवाओं की टोली बनाना शुरू कर दिया है। मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद व वार्ड सदस्यों से थानेदार समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था में सहयोग लेने की कवायद कर रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार