कागजात जमा करने के खर्च के नाम पर आशा को किया जा रहा परेशान

शिवहर। सरकार द्वारा आशा एवं फैसिलेटरों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पारितोषिक राशि दिए जाने के लिए हैंगिग एवं मैपिग करने के आदेश के बाद कागजात जमा करने में खर्च के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अलग-अलग ढंग से इसका निष्पादन किया जा रहा है। कहीं पैन कार्ड और चेक बुक की मांग की जा रही है तो कहीं ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच सौ रुपये से हजार रुपये की मांग की जा रही है। इसके कारण आशा में असमंजस की स्थिति बन गई है। जिला आशा संघ की अध्यक्ष अनीता देवी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कराते हुए अवैध वसूली में संलिप्त कर्मियों एवं फैसिलेटरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, कीचड़ व जल जमाव से परेशानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार