कोरोना संक्रमण के खतरा को लेकर श्रवणी मेला पर रोक

सिवान। श्रावणी मेला 2020 पर कोरोना की काली छाया आखिरकार छा ही गई। कोरोना के संक्रमण को बढ़ता देख जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने सिसवन के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ व गुठनी के सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर परिसर में श्रावणी मेला को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही दोनों जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है। श्रावणी सोमवारी व शिवरात्रि के अवसर मंदिर के आसपास भक्तों को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम किया है। कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर यह पहल की गई है। गौर करने वाली बात है कि सिसवन के अंचालधिकारी ने डीएम को पत्र लिखकर मेंहदार मंदिर को बंद करने की अनुमति मांगी थी।जिसमें कहा गया था कि श्रावणी मेला के अवसर पर मेंहदार मंदिर में लाखों की संख्या में शिव भक्तों द्वारा शिवलिग पर जल चढ़ाने के लिए मेंहदार मंदिर पहुंचते हैं। पिछले वर्ष श्रावणी मेला में एक लाख भक्तों की संख्या सोमवार को एकत्रित हुई थी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए शारीरिक दूरी की अनदेखी हो सकती है। ऐसी ही स्थिति गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर की है। यहां भी काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं। जिससे शारीरिक दूरी व सामाजिक दूरी का पालन नहीं होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की अधिक संभावना है। इधर डीएम के निर्देश आने के बाद दोनों अंचलाधिकारी समिति के साथ बैठक करने में जुट गए हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार