दो दुकानदारों की मौत से 14 दिन के लिए रोहतास बाजार बंद

रोहतास। अकबरपुर बाजार में कोरोना से दो दुकानदारों की मौत के बाद स्थानीय प्रतिनिधि एवं व्यवसायियों ने मंगलवार को मुखिया संतोष कुमार भोला की अध्यक्षता में बैठक कर 4 दिनों के लिए सभी दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बीच केवल सब्जी, दूध ,किराना एवं मेडिकल की दुकानें खुलेंगी। जिसमें दूध ,किराना एवं सब्जी की दुकान सुबह छह बजे से लेकर बारह बजे तक ही खुली रहेगी तथा मेडिकल की दुकानें पूर्व निर्धारित समय से खोली जाएगी ।

सभी ने निर्णय लिया कि गल्वस व मास्क का प्रयोग करेंगे तथा इसके लिए सभी को प्रेरित भी करेंगे। मुखिया के द्वारा पूरे गांव एवं बाजार को सेनीटाइज किया जाएगा। सभी से अपील की गई थी कोरोना से मृत व्यक्ति के संपर्क में जो भी रिश्तेदार या भाई बंधु आए होंगे वो स्वेच्छा से होम क्वारंटाइन रहें। कोरोना से यहां हुई पहली मौत के बाद परिजनों के लिए गए दस सैंम्पल में दो पॉजेटिव पाए गए हैं, जिसमें एक पुरूष व महिला हैं, उन्हें जमुहार के नारायण मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया है। सोमवार को हुई दूसरी मौत के बाद परिजनों के सात लोगों का सेम्पल भेजा गया है, जिसमें एक गाड़ी ड्राइवर भी शामिल है। बीडीओ मनोज पासवान ने जनप्रतिनिधि एवं व्यवसायियों के इस स्वेच्छापूर्ण फैसला का स्वागत किया है और एक सराहनीय कदम बताया है। इस अवसर पर सुनील साह, राम जी राम, लखन प्रसाद कश्यप , उदय गुप्ता ,विशाल देव, साहब अख्तर, सज्जाद खान , सुनील शर्मा, निया•ा अहमद , मिस्बाह अहमद,फैसल खान, बिगन साह के साथ साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।
प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार