पेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि का विरोध

मधुबनी। देशव्यापी आह्वान पर पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ छात्र फेडरेशन की जिला इकाई ने कोतवाली चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सरकार को अविलंब पेट्रोल और डीजल के दाम को कम करना चाहिए। सभा में नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, पूर्व राज्य अध्यक्ष नरेश यादव, जिला मंत्री प्रभात कुमार मनु, सुरेश कुमार यादव, अरविद कुमार यादव, रमेश कुमार, राजा कुमार यादव, बिट्टू राय, विकास कुमार, नवल किशोर यादव, सौरभ कुमार, बलराम यादव, बिट्टू कुमार आदि मौजूद थे।

पौधों से पेड़ तक रखवाली में बड़ी चूक यह भी पढ़ें
पेट्रोल व डीजल मूल्य बढ़ने का किया विरोध
मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के स्टेशन चौक पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला दहन किया। पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों के विरोध में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखंड अधयक्ष रामचंद्र साह, अजय झा, मो नेहाल, नदीम अरशद, सुरेन्द्र महतो,मो आशिक, मो सईद समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार