दो पॉजिटिव निकले, 14 हुए कोरोना से स्वस्थ

मधेपुरा। मंगलवार को एक तरफ दो कोरोना पॉजीटिव निकले दूसरी तरफ जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज से 14 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 14 मरीजों की दुबारा कराई गई जांच में कोरोना निगेटिव आने के बाद सबों को डिस्चार्ज किया गया। मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव निकले दोनों मरीज आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के है। इन दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से जिले में जिले में कोरोना पॉजीटिव निकले मरीजों की कुल संख्या 211 हो गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज से जिले के अलग अलग क्षेत्र के 14 कोरोना मरीज कोरोना मुक्त होकर घर गए। कोरोना मुक्त हुए 14 मरीज में से दो चौसा, दो फुलकाहा, दो कुमारखण्ड, दो शंकरपुर के निशिहारपुर के, एक सिंहेश्वर के पटोरी के, एक सदर प्रखण्ड के भौनटेकठी एक, बुधमा एवं एक ग्वालपाड़ा के है। मंगलवार को सभी को मेडिकल कॉलेज के सीसीएमओ डॉ. प्रिय रंजन भास्कर ने विदा किया। 37 हैं अभी एक्टिव मामले

राजद के साथ चलने से समस्या का होगा निदान यह भी पढ़ें
जिले में अब तक 211 कोरोना पॉजीटिव मरीज निकल चुके हैं। इसमें से इलाज बाद 174 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार जिले में अभी कोरोना मरीज के एक्टिव केस की संख्या 37 है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार