चीनी सामानों पर निर्भरता खत्म करने की जरूरत: पेंशनर समाज

शिवहर। जिला पेंशनर समाज की बैठक जिलाध्यक्ष भूपनारायण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यालय स्थित कार्यालय में हुई। इस दौरान पेंशनरों की समस्या एवं निदान पर विमर्श किया गया। मौजूदा चीन की करतूतों को लेकर भी चिता जाहिर की गई। वहीं मौजूद पेंशनरों ने क्रमश: कहा कि हमें चीन निर्मित वस्तुओं से दूरी बनानी चाहिए। जिस तरह स्वाधीनता संग्राम के दौरान विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया था वैसे ही सामूहिक बहिष्कार की जरूरत बताई गई। चीनी वस्तुओं पर निर्भरता खत्म करते हुए आत्मनिर्भर होने का सफल प्रयास एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर बल दिया गया। आह्वान किया गया कि न स्वयं चीनी वस्तुओं का उपयोग करें और न लोगों को करने दें। मौके पर पेंशनर समाज जिला सचिव रामपदारथ सिंह, भुवनेश्वरी मिश्र, नागेश्वर प्रसाद सिंह, नवलकिशोर सिंह, धरणीधर झा एवं हरेंद्र राय, सहित अन्य पेंशनर मौजूद थे।

ऑटो की चाबी मिली तो चेहरे पर दिखी खुशी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार