अपार्टमेंट एवं दुकान दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 22 लाख 67 हजार की ठगी

हाजीपुर। औद्योगिक क्षेत्र थाना के राजपूतनगर यूसुफपुर मोहल्ला में निर्माणाधीन प्रकृति विहार अपार्टमेंट दिखाकर फ्लैट एवं दुकान देने के नाम पर अलग-अलग स्थानों के सात लोगों से धोखाधड़ी कर एक करोड़ 22 लाख 67 हजार 300 रुपये ठग लिया गया। इस घटना को लेकर पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कालोनी पकड़ी मलाही मोहल्ला में संचालित भूतेष कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार सिंह एवं तीन-चार अन्य लोगों के विरुद्ध औद्योगिक क्षेत्र थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी औद्योगिक क्षेत्र थाना के राजपूत नगर निवासी अरुण कुमार शर्मा ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के छोटी मड़ई मोहल्ला के सुधीर सिंह के भूखंड पर निबंधित अनुबंध के आधार पर निर्माणाधीन प्रकृति विहार अपार्टमेंट दिखाने तथा तीन साल के अन्दर फ्लैट एवं दुकान उपलब्ध कराने का वादा करने के बाद 6 बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं करने तथा निर्माण कार्य बंद कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में अरुण कुमार शर्मा से 11 लाख,महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की कुमारी दिव्यता से 91 लाख 12 हजार, औधोगिक क्षेत्र थाना के न्यू कालोनी भवानी चौक निवासी राकेश कुमार गुप्ता से 54 लाख 40 हजार, पोखरा मोहल्ला गुदरी रोड के सोनू कुमार क्याल से 4 लाख 13 हजार ,सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली गांव के राहुल राज से 4 लाख, पातेपुर थाना क्षेत्र के कुंवर वाजितपुर गांव के आलोक कुमार से 6 लाख 80 हजार तथा बेगूसराय जिला के बड़ी मेधु मिर्जापुर वनटूआर के अवधेश मिश्रा से 5 लाख 62 हजार 300 रुपये की धोखाधड़ी कर ठगने का आरोप लगाया गया है।

कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में हो रही फलदार पौधों की बिक्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार