वेयरहाउस में चार मजदूर मिले पॉजिटिव

सिवान। सदर प्रखंड के भंटापोखर स्थित वेयर हाउस में विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर वीवीपैट व ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच कर रहे मजदूरों में से चार मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नियुक्त पदाधिकारियों समेत कर्मियों ने काम करने से इन्कार कर दिया है। कहा है कि मजदूरों के साथ काम कर रहे सभी लोगों की सैंपल जांच करने के बाद हीं काम पर बुलाया जाए। साथ हीं सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए।

-----------------
सऊदी से आया युवक हुआ संक्रमित
- प्रखंड में 50 कई संख्या पहुचा
बिना मास्क पहन गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया जांच अभियान यह भी पढ़ें
- राजपुर में चार लोग हो चुके है संक्रमित
रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पॉजीटिव होने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है। बताया जाता है कि युवक 15 जून को सऊदी अरब से आया था और होम क्वारंटाइन में रह रहा था। एक सप्ताह पूर्व 69 लोगों की सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कलेक्ट किया गया था। सोमवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि राजपुर में अबतक चार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं इसके साथ हीं प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है। इनमे से अधिकांश संक्रमित ठीक होकर अपने घर भी लौट चुके है। स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम ने बताया कि युवक सऊदी से आया था। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को आइसोलेशन सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार