युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला

सीतामढ़ी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को सीतामढ़ी विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफजल राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष राणा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से सभी वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा। कोरोना महामारी के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर आम लोगों पर महंगाई का बोझ डाल दिया है। अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार राम ने कहा कि हाल के दिनों में केंद्र सरकार ने 22 बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि की है। पुतला दहन में अरुण कुमार वर्मा, इस्लाम अंसारी, धीरज राम, मोहित कुमार, अंकित कुमार, मुकेश साह, शहबाज अंसारी, प्रवीण कुमार, सरवन अंसारी, समी अंसारी, मेराज अंसारी, अबरार आलम, अकबर राइन, फिरोज राइन, अमन अंसारी व शमशुद्दीन अंसारी आदि थे।

जलजमाव की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार