स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों के लिए सिरदर्द बनी अस्पताल जाने वाली सड़क

मुंगेर । खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने के लिए संवेदक द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अब तक मार्ग दुरुस्त नहीं हो सका है। फलस्वरूप मरीजों के साथ-साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एएनएम व चिकित्सकों के आवास निर्माण के दौरान अस्पताल जाने वाली मुख्य मार्ग बारिश के पानी के कारण कीचड़मय के साथ-साथ परिसर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति हो गई है। मुख्य मार्ग कीचड़मय हो जाने के कारण दूरदराज से अपना इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना इन दिनों करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल परिसर में एएनएम तथा चिकित्सकों के लिए आवास निर्माण करवाया जा रहा है। कार्य के दौरान मुख्य सड़क पर जमी हुई मिट्टी पर बारिश का पानी जाते ही उक्त मार्ग कीचड़मय हो गया है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य में जुड़े संवेदक द्वारा पिछले दिनों एक सप्ताह के भीतर उक्त मार्ग में ईट सोलिग कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक पखवारा बीत जाने के बाद भी मुख्य मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। जिस कारण आए दिन इस कीचड़ में फिसल कर कई यात्री चोटिल हो चुके हैं। कीचड़ में फंस कर सामान लेकर आए एक वाहन भी पलट गया। हालांकि मामले में कोई हताहत नहीं हुई। मरीज के स्वजनों में संवेदक के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। मरीजों ने बताया कि अस्पताल परिसर होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मुख्य सड़क पर ऐसा नजारा हल्की फुल्की बारिश के बाद अक्सर देखा जाता है। कई बार भवन निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों को मार्ग पर ईट सोलिग दिए जाने की बात अस्पताल प्रबंधन द्वारा कई बार कही गई। लेकिन अब तक नतीजा सिफर रहा है। दूरदराज से आने वाले क्षेत्रवासियों ने अस्पताल मुख्य मार्ग पर फिसलन युक्त कीचड़ हटवाने की मांग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की है।

धरहरा में करंट लगने से युवक की संदेहास्पद मौत यह भी पढ़ें
इधर इस संबंध प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में संवेदक को अस्पताल मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार