जांच के दौरान मिली गड़बड़ी 19 डीलरों से जवाब तलब

गोपालगंज। डीएम के आदेश पर बैकुंठपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में हुई जनवितरण दुकानों में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद 19 जन वितरण दुकानदारों से जवाब तलब किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार जून माह के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी अरशद अजीज के आदेश के बाद जिला स्तर पर गठित की गई टीम ने बैकुंठपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में जन वितरण दुकानों की औचक जांच की थी। जांच के दौरान कई जन वितरण दुकानों पर अनियमितता का मामला सामने आया। जांच के बाद वरीय अधिकारियों की टीम ने जांच प्रतिवेदन सौंपा। इस जांच प्रतिवेदन में कई दुकानों पर अनियमितता बरतने का मामला सामने आया। वरीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर बैकुंठपुर प्रखंड के 19 जन वितरण दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जिन दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है, उनमें रेवतिथ गांव की जनवितरण दुकानदार सोहिला देवी व शंभूशरण प्रसाद के अलावा चिउटहां गांव के रामपुकार सिंह व हरेंद्र मांझी, आजबीनगर के राजनारायण सिंह, गम्हारी के मंगल प्रसाद, बखरी के सुरेश कुमार सिंह, नमिता कुमार तथा ओमप्रकाश सिंह, बंधौली बनौरा के अनिल कुमार यादव, श्रीकांत दुबे, कृष्णा पाण्डेय व नागेंद्र राम, खैरा आजम के प्रभुनाथ राय व कांति राय, कतालपुर की लालमति देवी व कतालपुर पैक्स तथा सिरसा मालपुर के पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं। एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट संतोषजनक नहीं रहा तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना के खिलाफ जंग जीतने उम्मीद जगा रही व्यवस्था यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार