मनरेगा के तहत बगहा दो में लगेंगे 40 हजार पौधे

पश्चिम चंपारण। बगहा दो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। पीओ बबलू कुमार ने बताया कि सभी कर्मियों को संबंधित पंचायत के मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधियों के सहयोग से स्थल चयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं सार्वजनिक स्थल कम पड़ने पर निजी जमीन पर भी भूस्वामी की सहमति से पौधारोपण करने की योजना तैयार की गई है। जिसके लिए सार्वजनिक स्थल चयन के साथ भूस्वामियों के साथ मिलकर सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। पौधा की उपलब्धता के संबंध में पीओ ने बताया कि वन विभाग से पौधा का मांग किया गया है। लक्ष्य से कम उपलब्धता की स्थिति में अन्य श्रोतों से पौधा लेने की योजना तैयार की जाएगी।

टिड्डियों को भगाने के लिए चला जागरूकता अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार