चानन में 24 घंटे बाद भी नहीं आई बिजली, परेशान रहे लोग

लखीसराय । मंगलवार की शाम से ही चानन प्रखंड क्षेत्र में बिजली गायब रही। बुधवार की देर शाम तक भी बिजली नहीं आई। लगातार 24 घंटे बिजली गायब रहने से लोग परेशान रहे। दिनभर उमस भरी गर्मी से हर लोग हलकान रहे। बुधवार को इस मौसम की सबसे अधिक उमस भरी गर्मी आंकी गई है। मालूम हो कि मंगलवार के शाम मननपुर-नगरदार मुख्य सड़क पर मलिया टांड के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने 33 हजार वोल्ट के बिजली पोल व ट्रांसफार्मर में जोरदार ठोकर मार दिया। इसके बाद पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से आपूर्ति बाधित है। बीते मंगलवार से लेकर बुधवार तक क्षेत्र के लोग बिजली गुल रहने को लेकर जानकारी लेने के लिए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नागमणि से उनके सरकारी मोबाइल फोन पर संपर्क करने के लिए कॉल करते रहे लेकिन उन्होंने एक बार भी कॉल रिसिव नहीं किया।

पिपरिया का तस्कर 27 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार, ई-रिक्सा जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार