रोहतास में कोरोना से एक और की मौत, मृतकों की संख्या हुई पांच

रोहतास। स्थानीय गांधी नगर निवासी एक कोरोना पोजिटिव की मौत बुधवार को नारायण मेडिकल कॉलेज में हो गई। डेहरी में कोरोना से मौत की यह पहली घटना है, जबकि जिले में अबतक इससे पांच लोगों की मौत हुई है। मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। शव का अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व तबियत खराब होने पर परिजन अस्पताल में ले गए थे, जहां उसका इलाज चल रहा था। डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि गांधीनगर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। 20 जून को उनका सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहीं गांधी नगर मोहल्ले के ही एक युवक में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अनुमंडल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आसपास के लोगों को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। मोहल्ले को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। मृतक व कोरोना पॉजिटिव पाए युवक के संपर्क में आए लोगों का कोरोना की जांच कराई जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में कोरोना से यह पांचवी मौत है। डेढ़ माह पूर्व सदर प्रखंड के धौडाड़ गांव में भी एक वृद्ध की मौत कोरोना से हो गई थी। वहीं रोहतास प्रखंड के अकबरपुर में दो व नोखा के पचपोखरी में एक की मौत हुई थी। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति :
मांझर कुंड में पानी के तेज प्रवाह बीच फंसे दो युवक यह भी पढ़ें
कुल संक्रमित : 343
कुल स्वस्थ : 317
कुल सक्रिय : 21
कुल मृत : 05
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार