बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस की स्पेशल टीम

मोतिहारी । जिले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्ष नवीनचंद्र झा के निर्देश पर गठित टीम अब औचक छापेमारी करेगी। पुलिस ने बदमाशों की धड़पकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम विशेष अभियान चलाकर जिले में बदमाशों की गिरफ्तारी करेगी। वहीं, आवश्यक्ता पड़ने पर दूसरे जिलों में भी जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर सकेगी। पुलिस अधीक्षक श्री झा ने बताया कि यह टीम वाहन जांच भी करेगी। उन्होंने बताया कि जून माह में टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने 35 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही, 15 हथियार को भी जब्त करने में कामयाबी पाई है। टीम की सफलता को देखते हुए इसे और प्रभावी बनाने पर काम चल रहा है। किसी भी थाना क्षेत्र में करेगी छापेमारी गश्ती व वाहन जांच का काम थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान करते हैं। वे अपने थाना क्षेत्र के अधीन ही अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच करते है। मुख्यालय के निर्देश पर वाहन जांच को और कारगर बनाने के लिए एसपी ने स्पेशल टीम बनाई है, जो जांच अभियान को और कारगर बनाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से अलग होगी। एसपी के विशेष टीम में पुलिस अधिकारी, जवान व टेक्निकल सेल के अधिकारी एवं जवानों को शामिल किया गया है। अपराध रोकने में मिलेगी मदद बताया जाता है कि जिले के मेहसी में बैंक लूट के बाद वाहन जांच अभियान को कारगर बनाने को लेकर यह पहल शुरू की गई थी। इसके तहत विशेष टीम जिले में प्रत्येक दिन वाहन जांच कर रही है। इसके लिए ना कोई समय तय है और ना ही इलाका। यह टीम कभी भी किसी थाना क्षेत्र में वाहन जांच व छापेमारी कर सकती है। बैंक लूट हो या कोई भी अपराध यह विशेष टीम छापेमारी कर कई बदमाशों को सलाखों के अंदर कर चुकी है। वर्जन

अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने की पत्नी की हत्या यह भी पढ़ें
फोटो 01 एमटीएच 01
जिले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले के किसी भी क्षेत्र में वाहन जांच व छापेमारी कर सकती है। साथ ही पड़ोसी जिलों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में काम करेगी। बीते जून माह में टीम ने 35 बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 15 हथियार भी जब्त किए गए हैं।
नवीनचंद्र झा, पुलिस अधीक्षक
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार