रेल इंजन कारखाना के दो कर्मी सहित पांच मिले कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा। जिले में बुधवार को रेल इंजन कारखाना के दो कर्मचारियों समेत पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। रेल इंजन कारखाना के दोनों कर्मचारी जिले के बाहर के हैं। इनमें से एक सहरसा के सौर बाजार क्षेत्र का है। दोनों कर्मचारी जब कारखाना जॉइन करने आए तो उनकी जांच कराई गई। इसमें दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

बताया जाता है कि रेल इंजन कारखाना में ड्यूटी पर लौटने वाले सभी कर्मियों की पहले जांच कराई जाती है। इसी क्रम में इन दोनों कर्मचारियों की भी जांच कराई गई। वहीं इसके अलावा तीन और व्यक्ति चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर दो के हैं। इन तीन में एक महिला, एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। बुधवार को पांच कोरोना पॉजिटिव निकलने से जिले में अब तक निकले कोरोना मरीज की कुल संख्या 216 हो गई है। इसमे से 174 मरीज इलाज बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं।
पट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस करेगी आंदोलन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार