शहर में बनाए गए तीन कंटेनमेंट जोन

- रुईधासा, धरमगंज व सौदागरपट्टी में धारा 144 लागू संवाद सहयोगी, किशनगंज : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच स्थित सौदागरपट्टी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई है। सौदागरपट्टी के अलावा रूईधासा व धरमगंज में कंटेनमेंट जोन बनाकर धारा 144 लागू कर दिया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर घोषित किए कंटेनमेंट जोन में पूर्णतया लॉकडाउन जारी रहेगा। इस जोन में अगले आदेश तक कोई भी व्यक्ति या वाहन का आवागमन निषेध रहेगा। कंटेनमेंट जोन में सभी संस्थान व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन को पूर्णत: बंद करने हेतु जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है। कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी गांव के मार्गों को बांस बल्ली से पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया गया है। इन मार्गो पर पुलिस पदाधिकारी व जवान का तैनात रहेंगे। इसके अलावा कोरोना वायरस पीड़ित मिलने वाल स्थान व पूरे कंटेनमेंट जोन को डिसइंफेक्ट करने हेतु एसओपी के अनुरूप लगातार छिड़काव किया जाना है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का एसपी ने लिया संज्ञान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार