रंगदारी के लिए ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक पर फायरिग

गोपालगंज। विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया ढाला में बुधवार की शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने रंगदारी के लिए एक चिकित्सक के क्लीनिक पर फायरिग शुरू कर दीा। छह राउंड फायरिग करने से इलाके दहशत व्याप्त हो गया। इस फायरिग में ग्रामीण चिकित्सक बालबाल बच गए। फायरिग करने के बाद बदमाश ग्रामीण चिकित्सक को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। चिकित्सक के सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के साथ मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

जांच के दौरान मिली गड़बड़ी 19 डीलरों से जवाब तलब यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खाप मटिहिनिया गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद ने सिपाया ढाला में मकान बनाया है। ये अपने इसी मकान में क्लीनिक चलाते हैं। बुधवार की शाम चिकित्सक रामेश्वर प्रसाद अपने क्लीनिक में बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंच गए तथा क्लीनिक पर पिस्तौल से फायरिग करने लगे। इस फायरिग में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन छह राउंड फायरिग किए जाने से इलाके में दहशत फैल गया। बताया जाता है कि फायरिग करने के बाद बदमाश चिकित्सक से रंगदारी की मांग करते हुए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार