पट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस करेगी आंदोलन

मधेपुरा। पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। उक्त बातें कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आबदीन व मकदमपुर पंचायत के मुखिया गजेंद्र राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संयुक्त रूप से दी।

प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में लगातार वृद्धि कर कोरोना काल में लोगों पर अतिरक्त बोझ डाल रही है। वहीं मुखिया गजेंद्र राम ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रुपया एवं डीजल पर 28.37 रुपया प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर अपने खराब नीति का परिचय दे रही है। सरकार इस खराब निर्णय का असर आमलोगों के जेब पर पड़ रहा है। केंद्र सरकार जल्द पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में कमी नहीं करती है तो इसके विरोध में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार