निजी जमीन पर पौधारोपण करने वालों को मुफ्त में मिलेंगे दो सौ पौधे

करपी, अरवल : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा पंचायत अंतर्गत परसन बिगहा गांव में सुरेंद्र यादव की जमीन पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत बुधवार को सघन पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत जो इच्छुक हों उन्हें 200 वृक्ष मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम को आंदोलन के रूप में लागू किया जा रहा है। सरकार इसलिए निजी जमीन पर भी इसकी योजना चलाई है। जिससे कि वृक्ष लगाने के बाद उसकी उचित देखभाल की जा सके। कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि निजी जमीन में वृक्षारोपण करने वाले लोगों को मनरेगा कार्यक्रम के तहत अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि जो लोग भी अपने निजी जमीन में वृक्षारोपण करना चाहते हैं वे कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, चौहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शारीरिक दूरी व हाथों को सैनिटाइज करने के बाद कर सकेंगे महादेव के दर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार