पैइन मुक्त कराने को लेकर डीएम को आवेदन

जमुई। सदर प्रखंड के भजौर पैइन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को आवेदन दिया। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सिचाई, अंचल अधिकारी और नगर थानाध्यक्ष को दिया गया।

आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि भजौर गांव के किसान खेत पटवन के लिए केनाल पर ही आश्रित हैं। लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा पैइन का अतिक्रमण कर पानी आने के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे संघर्ष की स्थिति बनी रहती है। कोविड 19 को लेकर सभी ग्रामीण कृषि पर ही आश्रित है। ग्रामीणों ने इस महामारी के समय तत्काल कार्रवाई करते हुए पैइन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। अरुण कुमार, रामजतन सिंह, मोहन सिंह, वृजमोहन सिंह, अरविद सिंह, प्रदीप सिंह, महेंद्र सिंह, गोपीकिशोर सिंह, रामशंकर, सुबेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसानों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी को देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पीओएस मशीन में नेटवर्क एरर उपभोक्ताओं के लिए बना सिरदर्द यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार