सिकटी एवीएम पथ पर बढ़ रहा पानी का दबाव, सड़क टूटने का खतरा

अररिया। सिकटी प्रखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिकटी एवीएम पथ पर खतरा मंडराने लगा है । बकरा नदी में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण इस पथ पर दबाव बढ़ता जा रहा है । सड़क के निचले हिस्से में पानी फैलता जा रहा है । बेंगा पंचायत के गुज्जन चौक कटरबाड़ी गांव के समीप कटाव की स्तिथि उत्पन्न हो गईं है । लोगों में दहशत व्याप्त है । बकरा नंदी के जलस्तर में यदि वृध्दि होती है तो नदी का पानी सड़क को पार कर बहने लगेगी । वहीं नदी की तेज धारा एवीएम पथ को काटकर अपने आगोश में ले पूर्व से पश्चिम की दिशा में बह सकती है । अगर जलस्तर में वृध्दि जारी रहा तो बाढ़ की स्तिथि उत्पन होगी और फुलवारी , कटरबाड़ी , सौहागमारौ सहित एक दर्जन से ऊपर गांव प्रभावित होंगे । इतना हीं नहीं सिकटी एवीएम पथ के कटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगा । जबकि इस रास्ते से प्रतिदिन तीस हजार से ऊपर लोगों का आना -जाना है । सिकटी प्रखंड वासी इसी रास्ते से अररिया की दूरी तय करते हैं । इस सड़क के ध्वस्त होने से लोगों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर वाया कुआड़ी , कुर्साकांटा होकर अररिया जाने के लिए बाध्य होंगे । ग्रामीणों में उदित झा , गौरव झा , चंदन मंडल , गयाकांत झा , राजीव मंडल , सुभाष कुमार , मुरली मंडल , रवि शंकर कारदार , विदेश्वरी मंडल आदि ने बताया कि इस पथ को बचाने की दिशा में प्रशासन को अविलंब कदम उठाने की जरूरत है । वहीं इस संदर्भ में जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा के दिव्यमूर्ति संदीप ने बताया कि बकरा नंदी के जलस्तर में वृध्दि के कारण सिकटी एवीएम पथ पर खतरा गहराता जा रहा है । इस वस्तुस्तिथि के बारे में मैंने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अवगत करा चुका हूं । बताया गया है कि हो सकता है कि जल्द हीं सड़क नदी में तब्दील हो सकती है । उन्होंने कहा कि आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार