बच्चो को स्कूल से जोड़ने को लेकर चर्चा

अररिया। सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन बरदाहा में मंगलवार को बीआरपी बिनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में विशेष नामांकन अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए बैठक आयोजित की गयी । बैठक में बीआरपी , सीआरसीसी , केआरपी , विद्यालय प्रधान , टोला सेवक ,तालीमी मरक•ा तथा केयर इंडिया के कई लोग शामिल हुए । बैठक में मुख्य रूप से विभागीय निर्देशानुसार प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकन को लेकर एक से 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बीआरपी बिनोद कुमार मंडल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नामांकन पखवाड़ा के तहत पोषक क्षेत्र के सभी टोले में गृहवार सर्वेक्षण का कार्य करना विद्यालय के शिक्षक का दायित्व है । जिन टोले में शिक्षा सेवक कार्यरत हैं, वे भी नामांकन अभियान टीम के हिस्सा होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वेक्षण के दौरान शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र में नामांकन की औपचारिकता पूरी कर विद्यालय प्रधान को सारा डाटा उपलब्ध कराएंगे। बताया कि नामांकन पखवाड़ा के तहत प्रवासी बच्चों, पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों, क्षीजित बच्चों सहित दिव्यांग बच्चों का नामांकन करना सुनिश्चित किया गया है । साथ ही अनामांकित एवं छीजित बच्चों की पहचान कर उसे उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन अभियान चलाना है। बैठक में अरविद कुमार यादव , सरोज कुमार , सुनील कुमार राय , अमिता आनंद , प्रीति कुमारी , दीपक शर्मा , कैलाश कुमार , अफसर आलम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे ।

सिकटी एवीएम पथ पर बढ़ रहा पानी का दबाव, सड़क टूटने का खतरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार