पूर्व की भांति अलीपुरद्वार से ही खुलेगी महांनदा

- बंगाल सरकार ने बंगाल में परिचालन पर रोक लगाने का किया था अनुरोध

-संवाद सहयोगी, किशनगंज : रेलवे ने फिलहाल महानंदा एक्सप्रेस के परिचालन को पूर्व की भांति अलीपुरद्वार तक जारी रखा है। बुधवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए रेलवे ने दिल्ली से आने वाली अप महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति अलीपुरद्वार तक किया। बुधवार सुबह को महानंदा एक्सप्रेस के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रूकते ही रेल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी चौंक उठे।
दरअसल विगत दिनों बंगाल सरकार ने महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन बंगाल में नहीं करने का अनुरोध रेलवे से किया था। बंगाल सरकार का मानना था कि दिल्ली और आसपड़ोस के इलाकों से बड़ी संख्या में प्रवासी लोग महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर बंगाल आ रहे हैं। जिससे बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बंगाल सरकार के अनुरोध को मानते हुए रेलवे ने पूर्व में महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन एक जुलाई से कटिहार से करने का निर्णय लिया था। लेकिन सीमांचल सहित बंगाल के लोगों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने फिलहाल बंगाल सरकार के अनुरोध को मानने से इंकार कर दिया है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति ही यथावत होगा। फिलहाल परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
महिला की शिकायत पर छह के विरूद्ध केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार