जल जीवन हरियाली से लगाए जाएंगे 75 हजार औषधीय व फलदार पौधे

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर में जल-जीवन -हरियाली के तहत बड़ी नहर में मनरेगा कर्मियों ने पौधे लगाकर वृक्ष लगाए पर्यावरण बचाए कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान हरिपुर में बड़ी नहर सहित किसानों के निजी जगहों पर लगभग 1500 फलदार व ओषधीय पौधे लगाए गए । जिसमे आम ,कटहल ,कदंब ,नीम, पीपल आदि प्रमुख थे ।इस दौरान मौजूद कार्यक्रम अधिकारी शंभु भगत ने बताया कि आगामी नौ अगस्त पृथ्वी दिवस तक प्रखंड के पंचायतों में कम से कम 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया।
उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है संपूर्ण बिहार में हरियाली योजना के तहत लोगों को दूषित पर्यावरण से बचाया जाए । ताकि लोग स्वस्थ व सुरक्षित रहें ।वहीं मौजूद मुखिया परमानन्द ऋषि व रोजगार सेवक विवेक कुमार ,ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ हरिपुर से किया जा चुका है ।
सिकटी एवीएम पथ पर बढ़ रहा पानी का दबाव, सड़क टूटने का खतरा यह भी पढ़ें
यह निरंतर चलता रहेगा उन्होंने बताया कि पोधों की रखवाली के लिए प्रति यूनिट एक मजदूर की बहाली होगी ।मौके पर जेई कोनेंन अहमद , तकनीकी सहायक ब्रजेश पासवान, सुशील कुमार सिंह,मो नईम, बिदुल ऋषिदेव,लक्ष्मण राम,दिलीप ऋषिदेव,मिथिलेश ऋषिदेव आदि थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार