लगातार बारिश हो रही बारिश से अब किसान भी होने लगे चिंतित

शिवहर। बारिश के साथ मानसून के आगमन से जो खुशी मिली थी, लगातार हो रही बारिश से वह काफूर होने लगी है। जन मानस की चाहत यही है कि बहुत हुआ अब थम के बरस। सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ से जूझते लोग बारिश से ऊबने लगे हैं। आवागमन में खासी परेशानी हो रही। जिले का दोनों ही पड़ोस के जिलों में बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। बागमती नदी के डुब्बा घाट में पुल होने के बावजूद सीतामढ़ी दूर नजर आ रहा। तटबंध के बीच कीचड़ को पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। वही हाल जिले के पश्चिमी छोर स्थित बेलवा घाट के पास है जहां तीन किलोमीटर की सड़क का दंश करीब तीस वर्षों से है। खेत से नीची हुई कच्ची सड़क पर चारपहिया तो क्या दो पहिया वाहन निकलना मुश्किल काम है।

देश की रक्षा में सैनिक की भूमिका सर्वोपरि यह भी पढ़ें
मुख्यालय के मुख्य चौराहा जीरो माइल चौक पर बने गड्ढे एवं उसमें भरा बारिश का गंदा पानी शहर के विकास को आइना दिखा रहा। चिर परिचित जगदीश नंदन सिंह पथ का जल जमाव तो एक मायने में जगजाहिर सा हो गया है। लोग उस होकर निकलने से परहेज कर रहे। जो भूलवश आ गए वे दोबारा नहीं आने का संकल्प ले रहे। क्योंकि पानी भरी सड़क के नीचे कहां गड्ढे हैं और कहा ब्रेकर पता ही नहीं चल रहा। नतीजतन आए दिन घटना दुर्घटना हो रही। यह समस्या आज की नहीं वर्षों पुरानी है। कितु आश्चर्य कि उक्त सड़क से दिन में न जाने कितनी बार प्रशासनिक गाडियां गुजरती हैं लेकिन उनकी नजरे इनायत नहीं पड़ रही। सड़क किनारे के दुकानदारों में अधिकांश की बोहनी नहीं हो रही। पूरा दिन उस खतरनाक साबित जलमग्न सड़क से लोगों को आते- जाते एवं गिरते- संभलते देखते गुजारते हैं। वहीं चितातुर हैं कि अभी तो पहली बारिश में ऐसे हालात दिख रहे जब जोरों की बरसात होगी तब क्या होगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार