चाइनीज एप को बंद करना सराहनीय कदम : लोजपा

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के समाज कल्याण चौक पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार उर्फ सोनू झा की अध्यक्षता में लोजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर गहन विचार-विमर्श करते हुए चीन के सैनिकों से लड़ते हए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही केंद्र सरकार द्वारा चाइनीज ऐप को बंद किए जाने की जमकर सराहना की। तत्पश्चात पार्टी संगठन की मजबूती पर गहन विचार विमर्श करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी की रणनीति तैयार की गई। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा चाइनीज ऐप पर बैन लगाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि अब चाइनीज सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना जरूरी है। क्योंकि चीन हमारे ही देश में अपना सामान बेचकर अगाध कमाई करने के बावजूद मेरे ही देश के विरुद्ध षड्यंत्र रच कर हमें कमजोर करने पर तुला है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत में टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट, हेलो, लाईकी सहित 59 चाइनीज ऐप बंद कर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक करने का काम किया है। भारत ने चीन की एक बड़ी कमाई पर रोक लगाकर उसे तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर सक्रिय रहने की अपील की। मौके पर जिला महासचिव वासुदेव कुमार, मिट्ठू झा, कौशल सुल्तानिया, नंदन झा, नारद पासवान, विनोद मेहरा, मुकेश राम, बिपिन झा सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।

रौशन कुशवाहा बने युवा कुशवाहा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार