राष्ट्रहित में चाइनीज एप को बंद करने का लोगों ने किया स्वागत

अररिया। एंड्राइड मोबाइल सेट चला रहे लोग जो हर समय टिकटॉक ,एमआई वीडियो कॉल आदि विभिन्न एप से चिपके रहते थे । उन्हें बड़ा झटका लगा है ।

सारे चाइनीज एप को मंगलवार की संध्या से बंद कर दिया गया है । लेकिन राष्ट्रहित में सरकार द्वारा इस कदम का आमलोगों ने स्वागत किया है । केंद्र सरकार द्वारा भारत और चीन के बीच उत्पन्न तनातनी को लेकर यह कदम उठाया गया है । लगभग 59 चाइनीज एप को बंद किया गया है । यह जानकारी समाचार पत्र व न्यूज चैनलों के माध्यम से आमजनों एवं प्रबुद्धजनों तक जैसे पहुंची उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गयी । गत दिनों लद्दाख के गलवान घाटी मे भारत के 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए । जिससे लोगों के बीच चीन के प्रति अबभी आक्रोश व्याप्त है । इस मौके पर सरकार के द्वारा चायनीज एप्प को लेकर अभूतपूर्व फैसला आम भारतीयों को काफी सुकून दिया है । इसके साथ ही युवाओं द्वारा अपने अपने मोबाइल से सभी चायनीज एप्प को हटाने, चायनीज समान या उपकरण का प्रयोग नहीं करने, चायनीज सामान का बहिष्कार करने, स्वदेशी को अपनाने समेत अन्य संकल्प लिया गया है । कुर्साकांटा युवा संघ के युवक मिलन कुमार, प्रिस कुमार, दीपक गुप्ता, शिवम गुप्ता, सानू गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, प्रभाकर गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, अरविद मंडल, शुभम कुमार, किशन कुमार, गुड्डू साह समेत दर्जनों युवाकों ने एकजुट होकर चाइनीज सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है ।
सिकटी एवीएम पथ पर बढ़ रहा पानी का दबाव, सड़क टूटने का खतरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार