शिवहर जिले में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

शिवहर। गुरुवार को जिले में दो कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जो पिपराही प्रखंड से संबद्ध हैं। इसके साथ ही अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13 हो गई। कुल संक्रमितों की संख्या 92 पर जा पहुंची है। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है जबकि 79 कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से करीब रोजाना कोरोना मरीज सामने आ रहे आंकड़ा सौ के पास पहुंच रही। इसके साथ ही जिलावासियों की चिताएं भी बढ़ रहीं। सबसे बड़ी चिता इस बात की कि कहीं यह सामाजिक संक्रमण का रुप तो नहीं ले रहा। बता दें कि आज मिले एक संक्रमित मीनापुर बलहां गांव से है जहां एक साथ छह लोग पॉजिटिव पाए गए थे। सनद रहे कि फिलवक्त उक्त गांव को कंटेनमेंट जोन बना पुलिस की पहरेदारी लगा दी गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस द्वारा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही।

खाद्यान्न वितरण की अवधि बढ़ाने का निर्णय सराहनीय यह भी पढ़ें
इधर आज भी पुलिस ने मास्क को लेकर अपना अभियान जारी रखा। शहर ही नहीं निर्जन स्थानों पर चेकिग पोस्ट बनाकर वाहन के साथ मास्क नहीं लगाने वालों की खबर ली जा रही। लोगों को जागरूक किया जा रहा कि मौजूदा संकट से बचाव के लिए मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करना वैधानिक रूप से अनिवार्य है। इसकी अनदेखी निषेधाज्ञा की अनदेखी मानी जाएगी वहीं जुर्माना सहित अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार