चुनाव सेल का गठन, एएसपी को बनाया गया प्रभारी

मोतिहारी । विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने जिले में चुनाव कोषांग का गठन कर दिया है व चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव सेल के प्रभारी एएसपी शैशव यादव को बनाया गया है। गठित कोषांग में एसएसपी के अलावा डीएसपी सह मेजर रमेश कुमार साहू, दो पुलिस निरीक्षक, एक दारोगा, एक जमादार व एक सिपाही को शामिल किया गया है। वहीं चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जिले में 3 वर्ष से लेकर दो वर्ष तक जमे पुलिस अधिकारियों की सूची तैयार कर भेजी गई है। मुख्यालय के आदेश मिलते ही उन लोगो का स्थानांतरण कर दिया जाएगा। वहीं एक थाना व एक अनुमंडल में भी तीन वर्ष से जमें पुलिस अधिकारी का तबादला किया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर वारंट, कुर्की व गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं न्यायालय के आदेश पर 2009 बैच के 13 सिपाही ने पुलिस केंद्र में योगदान दिया।

नागरिकता विधेयक के विरोध में प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार