पांच लोग गिरफ्तार, शराब बरामद

औरंगाबाद । कुटुम्बा पुलिस ने गुरुवार को लभरी गांव से पांच व्यक्ति को शराबी मामले में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लभरी निवासी बलराम कुमार सिंह उर्फ झुन सिंह के यहां शराब बिक्री करने की जानकारी मिली। जब उक्त व्यक्ति के घर छापामारी करने गए तो वहां मौजूद छह लोग भागने लगे। पुलिस बलों ने उनमें से पांच को पकड़ लिया तथा एक अंधेरे का लाभ ले फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्तियों में भीखर राम ग्राम लभरी, पंचम कुमार ग्राम दधपी मदनपुर, बबलू शर्मा ग्राम बाकर उमा, थाना रेकुम्मा, जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़, धर्मेन्द्र कुमार सिंह ग्राम विशुनगंज, मदनपुर, धर्मेन्द्र कुमार ग्राम पोखराही कुटुम्बा को गिरफ्तार किया गया। भागने वाले व्यक्ति के संबंध में पूछने पर बताया कि वे बलराम कुमार सिंह उर्फ झुन सिंह ग्राम लभरी थे। झुन सिंह का गौशाला की तलाशी लिए जाने पर एक बोरे में रखा 300 एम एल का 67 बोतल देशी शराब बरामद हुआ जो बंगाल राज्य का निर्मित है। पकड़े गए तीन व्यक्ति की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। जबकि धर्मेन्द्र नाम के दो व्यक्ति को शराब न पीने का रिपोर्ट आया। शराब पीने की पुष्टि वाले तीन व्यक्ति भीखर, पंचम, बबलू के विरुद्ध बिहार शराब एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया तथा धर्मेन्द्र नाम के दोनों व्यक्ति को पीआर बॉंड पर छोड़ दिया गया। भागने वाले झुन सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

बहनोई के साथ मिलकर कर दी थी छोटे भाई की हत्या यह भी पढ़ें
एक बोतल बीयर के कारण चला गया जेल, बाइक जब्त : फेसर थाना के चतरा गांव निवासी सोनू कुमार एक बोतल बीयर के कारण गुरुवार को जेल चला गया। पुलिस ने उसकी नई बाइक भी जब्त कर ली है। मुफस्सिल थाना पुलिस बुधवार रात में कोयरी बिगहा के पास वाहन जांच कर रही थी। सोनू अपनी बाइक की डिक्की में एक बोतल बीयर लेकर घर जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि युवक ने कहा कि वह बियर घर पर पीने के लिए ले जा रहा था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार